45 प्लस वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 13 से 20 जून तक संघन अभियान
संभाग ब्यूरो उदयपुर /दक्ष शाह
डुंगरपुर न्यूज़ / 45 प्लस वर्ष आयु की वैक्सीनेशन के लिए 13 से 20 जून तक जिलेभर में चलाए जाने वाले सघन अभियान के लिए पीएचसी वाइज विश्लेषण करते हुए कार्य योजना बनाकर पूरी जिम्मेदारी करने की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने समीक्षा बैठक लेते हुए जिलेभर के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 13 से 20 जून तक 353 ग्राम पंचायतो एवं दोनों नगर निकायों क्षेत्रो में 45 प्लस आयु वर्ग वाले लोगो के लिए चलाये जाने वाले सघन टीकाकरण अभियान के लिए उपखंड अधिकारियों , विकास अधिकारियों, ब्लॉक् स्तरीय अधिकारियों को टीम वर्क के रूप में कार्य करना होगा । बीसीएमओ को पीएचसी वाइज कार्य करते हुए माइक्रो प्लानिंग पर कार्य करेंगे।
वीसी के दौरान एडीएम कृष्णपाल सिंह चोहान, सीईओ अंजलि राजोरिया, सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार , डॉ राहुल आदि मोजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button