सार्थक परिणामों के साथ संपन्न हुआ रांची विश्‍वविद्यालय इ-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला, कुलपति डॉ सिन्हा ने कहा विश्वविधालय के शिक्षक प्रतिभावान ।

राज्य ब्यूरो झारखंड /रांची: स्कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन सभागार में इ-कंटेंट डेवलपमेंट पर चले छह दिवसीय कार्यशाला का 28 सितंबर 2024 को समापन हो गया। आरयू के आइक्‍यूएसी द्वारा आयोजित कार्यशाला के इन छह दिनों में 27 प्रतिभागियों ने इ-कंटेंट डेवलप करने के विभिन्‍न तकनीकों को सीखा। इस कार्यशाला में दिल्‍ली से आये प्रो. के. श्रीनिवास, प्रो. एम.जे. चंद्रा तथा प्रो. दीपक बिस्‍ला ने एआइ, युट्युब, मल्‍टीमीडिया सॉफ्टवयरों तथा एनिमेशन के माध्‍यम से पढाई के लिये बेहतर इ-सामग्री निर्माण की बारीकियों को सीखाया।

समापन सत्र में माननीय कुलपति रांची विश्‍वविद्यालय, प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने कहा कि मैं स्वयं इस कार्यशाला को लेकर बहुत उत्साहित था और हर रोज इसे मोनिटर करता था। इस सफल कार्यशाला के लिये उन्होंने इस कार्यशाला के संयोजक डा.बी.के.सिन्हा एवं उनकी टीम को बधाई दी।

कुलपति ने कहा कि इस कार्यशाला के बाद अपने प्रशिक्षणार्थियों के रचनात्मकता को देखकर मैं अभिभूत हूं , हमारे रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों में बहुत प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि तकनीक इतनी तेजी से बदल रहा है कि उसके साथ हमें चलना ही होगा, अन्‍यथा तकनीक आगे बढती चली जायेगी और हम पीछे रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से प्रशिक्षित सभी लोग अभ्यास करते रहें ताकी हम एक एक्‍सपर्ट टीम बना सकें जो रांची विश्वविद्यालय को आगे ले जायें।
माननीय कुलपति ने कहा कि हम जल्द‌ ही डाटा एनालिसिस पर भी एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवायेंगे। उन्‍होंने कार्यशाला में इतना समय देने के लिये विशिष्‍ट अतिथि प्रो.के.श्रीनिवास का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र में आरएलएसवाइ कालेज से आयी प्रशिक्षणार्थी शिखा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये और इस कार्यशाला के लिये माननीय कुलपति , आइक्यूएसी का आभार जताया।
कार्यशाला के कोर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार महतो ने इस आयोजन के पहल के लिये माननीय कुलपति, रांची विवि प्रो.डा.अजीत कुमार सिन्हा का आभार जताया। डा.विनोद कुमार महतो ने बताया कि इस कार्यशाला में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 17 सत्रों में बहुत सारी जानकारियों से सभी रूबरू हुये। उन्होंने एक्सपर्ट प्रो.दीपक बिस्ला, प्रो.एम जे चंद्रा तथा प्रो.के.श्रीनिवास को धन्‍यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रो.के.निवास ने इस कार्यशाला के प्रतिभागियों की उत्सुकता देखते हुये आगे भी आनलाइन कक्षायें लेने की सहमति दी और मूक्‍स तथा स्‍वयं सॉफ्टवेयरों के बारे में बताया।
आइक्यूएसी के डा. बीके.सिन्हा ने कहा कि इस कार्यशाला के लिये हम डा.के श्रीनिवास के आभारी हैं जिन्होंने अपना अमूल्य समय और प्रशिक्षण हमारे प्रशिक्षणार्थियों को दिया। डा.बी.के.सिन्हा ने इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारियों से रांची विश्वविद्यालय समृद्ध हुआ है और भविष्य में इसका एक बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के लगन की सराहना की और कार्यशाला के लिये कार्यरत कमिटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।
स्वागत भाषण आइक्‍यूएसी के निदेशक डॉ.सुदेश कुमार सिन्हा ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन डा.आनंद ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुते कुलसचिव रांची विश्वविद्यालय डा.विनोद नारायण ने सफल कार्यशाला के लिये कुलपति तथा कार्यशाला आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर आइक्‍यूएसी के डा.जी.एस. झा, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डा. स्मृति सिंह,डा.शिप्रा, डा.सोनी तिवारी, मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा, मास कॉम के निदेशक डॉ.बी.पी.सिन्हा, डा.राजकुमार सिंह, डॉ. बीआर झा तथा अन्‍य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.