राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश हित , राष्ट्रहित एवं सामाजिक परिवर्तन की बड़ी हथियार होगी साबित : राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय ब्यूरो/नई दिल्ली : एन एच आर सी सी बी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का अयोजन से किया ।इस एक दिवसीय वेबिनार का अध्यक्षता एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डॉ. रणधीर कुमार ने किया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में एन एच आर सी सी बी मध्यप्रदेश के कानूनी सलाहकार श्री मणिकांत गुप्ता जी उपस्थित रहे । वेबिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं इसके महत्व को बताया। एन एच आर सी सी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा में व्यापक परिवर्तन हेतु एक सकारात्मक पहल है ,यह नव भारत निर्माण में बड़ी भूमिका निभायेगी। किसी भी देश की दशा- दिशा शिक्षा के माध्यम से परिवर्तित की जा सकती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश हित , राष्ट्रहित एवं सामाजिक परिवर्तन की बड़ी हथियार साबित होगी। वेबिनार का संचालन एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय को ऑर्डिनटर श्री प्रभात मिश्रा ने किया । वेबिनार में एन एच आर सी सी बी के देश भर के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। उत्तरप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ,असम प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी संबोधित किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button