इ-कंटेट डेवलप करने वाले शिक्षक विश्वविद्यालय के लिये हीरे के समान : डॉ. अजीत सिन्हा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट/रांची : 23 सितंबर को इ-कंटेंट डेवलपमेंट के लिये आइक्यूएसी, रांची विश्वविद्यालय द्वारा छह दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुआ। कार्यशाला 28 सितंबर तक आयोजित है। स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के सभागार में माननीय कुलपति, रांची विश्वविद्यालय तथा इस कार्यशाला के संरक्षक और प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा कार्यशाला आयोजन के सचिव डॉ. बी.के. सिन्हा,मास कॉम के निदेशक डॉ. बी.पी. सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह, व अन्य ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। अपने संबोधन में माननीय कुलपति ने कहा कि इ- कंटेंट आज ही नहीं बल्कि भविष्य में भी छात्रों की आवश्यकता है और इसे तैयार करने में सक्षम शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर्स विश्वविद्यालय के लिये हीरे के समान हैं। जिस प्रकार से एक सेव में कुछेक बीज होते हैं , पर उस बीज से अनगिनत सेव देने वाले पौधे बनते हैं। हमारे शिक्षक जब ई- कंटेंट तैयार करना सीख जायेंगे तो वह लाखों सक्षम छात्रों को तैयार करेंगे। इसलिये इसे सीखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इ-कंटेंट डेवलपमेंट के प्रशिक्षण लिये मैं किसी भी प्रकार की मदद या आवश्यकता के लिये सदैव उपलब्ध हूं। कुलपति ने सबों से इस कार्यशाला का भरपूर सदुपयोग करने को कहा और इस आयोजन के लिये रांची विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी तथा पूरी टीम का आभार जताया।
उद्घाटन सत्र के बाद NIEPA प्रो. के. श्रीनिवास ने ऑनलाइन माध्यम से इ-कंटेंट के महत्व, लाभ के साथ ही इ-कंटेंट के प्रकार के बारे में बताया।
कार्यशाला में NIEPA नई दिल्ली के प्रो. प्रो. एम. जे. चंद्रा और प्रो. के. श्रीनिवास तथा डा.बी.आर.अंबेडकर युनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के प्रो.दीपक बिस्ला ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला में एक्सपर्ट के रूप में शामिल हैं। इस कार्यशाला में 25 प्रशिक्षणार्थी ई- कंटेंट डेवलप करने का प्रशिक्षण ले रहे हैं साथ ही इसकी बारीकियों को एक्सपर्ट के माध्यम से जानेंगे।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. आनंद ठाकुर ने किया , स्वागत भाषण डॉ. बी.के. सिन्हा ने देते हुये इ-कंटेंट के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार यह रांची विश्वविद्यालय को नयीं ऊंचाइयों पर ले जायेगा। उद्घाटन सत्र के समापन पर आभार ज्ञापन डॉ. विनोद कुमार महतो ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिप्रा, डॉ. सोनी तिवारी, डॉ. जी.एस. झा, मास कॉम के उपनिदेशक डॉ. विष्णु चरण महतो, डॉ नीरज व अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button