
तीन समाज सेवियों ने 8000 फीवर मेडीसिन किट की दान!
ब्यूरो रिपोर्ट सतना /सुधीर शुक्ला
कोरोना वायरस संक्रमण के वर्तमान संकटकालीन दौर में सतना जिले और शहर के समाजसेवी नागरिकजन भी कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में तन, मन, धन से यथा-सामर्थ्य सहयोग कर रहे हैं। वर्तमान आपदा के समय जब दवाओं की उपलब्धता बड़ी मात्रा में एक साथ नहीं हो पा रही है। ऐसे समय में समाजसेवी व्यक्ति अपने संपर्क और प्रभाव का इस्तेमाल कर पीड़ित मानवता की सेवा में दवायें एवं संसाधन जुटाकर प्रशासन की मदद कर रहे हैं। समाजसेवियों द्वारा लगभग 8 हजार फीवर किट की दवायें जन सहयोग से प्राप्त हुई हैं।
किल कोरोना अभियान के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं मैदानी अमले की टीमें घर-घर जाकर कोरोना संदिग्ध और बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों का परीक्षण कर फीवर किट उपलब्ध करा रही हैं। फीवर मेडीसिन किट में लगने वाली कुछ दवाओं की मार्केट में शॉर्टेज भी बनी हुई है। ऐसे समय में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य और उद्योग संघ के प्रतिनिधि योगेश ताम्रकार और समाजसेवी मनोहर डिगवानी ने जिला प्रशासन सतना को 6000 फीवर किट की दवायें जन सहयोग के रूप में व्यक्तिगत खर्चे पर उपलब्ध कराई है। यह सभी दवायें प्रतिष्ठित दवा कंपनी जाइडस कैडिला, फाइजर आदि कंपनियों की हैं। इन दवाओं का मूल्य लगभग 4 लाख रूपये है। इसी प्रकार समाजसेवी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शुभम तिवारी ने भी 2000 मेडीसिन किट का सहयोग जिला प्रशासन को किया है। जिला प्रशासन द्वारा आपदा के समय पीड़ित मानवता की सेवा में समाजसेवियों द्वारा किये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टीम का गठन कर फीवर रोगियों का चिन्हांकन कर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। दान स्वरूप प्राप्त सभी दवाएं ग्रामीण अंचल में फीवर किट के रूप में वितरण हेतु विकासखंडों में भेजी जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button