
संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका है, जरूरी अफवाह में ध्यान न दें – उपायुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट सिमडेगा / झारखंड
जिला प्रशासन के पदाधिकारी, फरन्ट लाईन वकर्स, डाॅक्टर सहित मेडिकल टीम ने कोरोना का टीका लिया है। वे आज कोरोना की इस जंग में टीकाकारण का लाभ लेते हुए, जिलेवासियों का सेवा भाव से मदद् कर रहें है। 45 वर्ष से 60 वर्ष के अधिक उम्र के सभी लोगों का सघन रूप में जिला प्रशासन के द्वारा कैम्प लगाकर टीका लगाया जा रहा है। आईये और कोरोना का टीका लगवायें। यह संक्रमण से बचाव करेगा। अफवाहों पर ध्यान न दें, जो अफवाह फैला रहें है, उसकी सूचना दें। झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना का टीका लगाया है, और राज्यवासियों को कोरोना का टीका लेने की अपील भी की है।
आईयें एक नजर डालतें है, सिमडेगा जिला में किन-किन लोगों ने कोरोना का टीका लिया है –
उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव, उप विकास आयुक्त श्री अरूण वाल्टर सांगा, आईटीडीए निदेशक श्री सलन भुईंया, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिन्स गोडविन कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो0 शहजाद परवेज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, जिला खेल पदाधिकारी श्री तुषार राय, इन सभी ने भी कोरोना टीका लिया है। प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी ने भी कोरोना का टीका लिया है। इसके अलावे जिला एवं प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी, कर्मी, डाॅक्टर, मेडिकल टीम ने कोरोना का टीका लिया है। सभी कोरोना संकट के इस विकट समय में संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में जिलेवासियों की सुरक्षा में लगे हुए है।
एक डाॅक्टर जो तबियत खराब मरीज का इलाज करता है, उन्होने कोरोना का टीका लिया है। तो जरा सोंचिए जो दूसरों की जिन्दगी बचाते है, वे आपसे झूठ बोलेंगे। ना जाने कितने बड़े-बड़े किताब पढ़ने के बाद इतने बड़े पदाधिकारी और डाॅक्टर बनते हैं, उसके बाद आम-जन की सेवा करते हैं, जागरूक करतें है। जिला प्रशासन आम-जन को जागरूक करते हुए कहना चाहती है, कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण करायें।
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना का संक्रमण तेजी से प्रवाह होता है, जो शरीर को पुरी तरह कमजोर कर देता है। ऐसे में कोरोना का टीका लेने से व्यक्ति का ह्यूमिनिटी लेबल बना रहता है, और टीका लिया हुआ व्यक्ति, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी व्यक्ति को ज्यादा शरीरिक रूप से कमजोर नहीं बनाता है, व्यक्ति जल्द रिकवर करता है। संक्रमित व्यक्ति कोरोना का टीका नहीं लियें है, तो उनके फेफड़ों में संक्रमण तेजी से फैलता है, सिरियस होने के बाद आईसीयू में एडमिट होने की स्थिति में स्थिति नाजुक हो जाती है, व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसे में समस्त जिलेवासियों से जिला प्रशासन अपील/निवेदन एवं संदेश के माध्यम से कहना चाहती है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से वंचित न रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें, स्वंय जागरूक बनें और आगे आएं स्वंय को सुरक्षित रखें, परिवार को सुरक्षित रखें, कोरोना का टीका अवश्य लगायें।
फिलहाल कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है।
ऐसी बात नहीं है कि वैक्सीनेशन के पिछे सरकार का खर्च नहीं हो रहा है, खर्च हो रहा है। परन्तु सरकार की ओर से इस कोरोना महामारी में निःशुल्क लगाया जा रहा है। ताकि समस्त जिलेवासियों को कोरोना का टीका लगाया जाए और पूनः एक बार फीर स्वंय से सतर्कता बरतते हुए अपने अनुसार जीवन-यापन कर सकें।
विधायक सिमडेगा श्री भुषण बाड़ा, जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरसा मांझी सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना का टीका लिया। जो जनता के सर्मथन से चुने जाने वाले जनप्रतिनिधि होते है। जिलेवासियों की जागरूकता हीं, संक्रमण से बचाव की कुंजी है।
उपायुक्त श्री सुशांत गौरव ने आम-जनों से अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी जागरूक बनें, घर के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक कदम आगे बढ़कर कोरोना टीकाकरण अवश्य लगायें। सुरक्षा के सारे हटकण्डे अपना कर रखें, ताकि कोरोना संक्रमण एक भी बाल-बाका न कर सके। मैं जिले के उपायुक्त होने के नाते आपसे कहना चाहता हूं कि मैने भी स्वंय की सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार, बच्चे की सुरक्षा के लिए कोरोना का टीका लिया। आप भी लें, कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा सिमडेगा जिला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button