
जिले में लॉकडाउन का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से किए जाए :- उपायुक्त गोड्डा
ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा /रंजीत भगत
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन (स्वास्थ्य सप्ताह 22 अप्रैल 2001से 29 अप्रैल 2021 तक ) कराने हेतु जिले के शहरी क्षेत्रों में चौक चौराहे का निरीक्षण कर जिले में दूसरे दिन का लॉकडाउन का अनुपालन करने के लिए लोगों से अपील की गई। उनके द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लॉक डाउन का अनुपालन शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उन्होंने बिना मास्क पहनने ,एवं हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से मास्क एवं हेलमेट पहनने की अपील की। कुछ जगहों पर बिना मास्क पहनें एवं अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों के विरूद्ध अर्थदंड भी किया गया साथ ही साथ अन्य लोगों को मास्क पहनने एवं हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।उपायुक्त गोड्डा के द्वारा अथक प्रयास किए जा रहें हैं कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बरकरार रहे जिसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय गोड्डा ,एवं सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा में जाकर ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं खपत सहित अन्य वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की गई। *ज्ञात हो कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए बनाए गए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक द्वारा विभिन्न अस्पतालों में जरूरतों के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । उपायुक्त गोड्डा के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में बनाए गए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बैंक में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया साथ ही साथ उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि आने वाले दिनों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जिले में ना हो। उपायुक्त गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाईएस रमेश के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए सदर अस्पताल गोड्डा में बनाए जा रहे डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन बेड से संबंधित जानकारियां प्राप्त की गई साथ ही साथ संवेदकों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button