
सतना : बिरला अस्पताल के कोविड यूनिट का किया निरीक्षण !
ब्यूरो रिपोर्ट सतना/सुधीर शुक्ला
सतना 10 अप्रैल 2021/ सतना जिले मे कोरोना मरीजो के इलाज के लिए बिरला अस्पताल द्वारा 20 बेडेड कोविड यूनिट शनिवार से प्रारम्भ किया गया है। जिसमें पृथक कोविड आईसीयू भी सम्मिलित हैं। बिरला अस्पताल एवं कोविड यूनिट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बिरला अस्पताल के प्रबंधक डॉ संजय माहेश्वरी एवं यूनिट के इंचार्ज डॉ कंदर्प से विस्तृत चर्चा की। जिसमें पाया कि अस्पताल जटिल मामलों के मैनेजमेंट के लिए भी गहन तैयारी कर रहा है। अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ-नर्स को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं कोविड के संबंध में अनुभव भी साझा किए। अस्पताल प्रबंधन को हर संभव सहयोग देने हेतु प्रशासन तत्पर रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button