
मेले के आयोजन से आपसी दूरियां मिटती है : अंबा प्रसाद
झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के ‘इसको गुफा’ के पास मेले का आयोजन किया गया. यहां पाषाण काल के विशाल गुफा एवं हजारों शैल चित्रों को लोगों ने देखा. यह हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापो खुर्द पंचायत में स्थित है. यहां मेले का आयोजन पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा है. मेले के उपलक्ष्य में समिति के द्वारा नागपुरी- हिंदी आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर किया.
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेले का आयोजन करने से आपसी दूरियां मिटती है. ऐसे ही क्षेत्र में मेले का आयोजन होते रहना चाहिए. इससे हमारे सांस्कृतिक और हमारे गांव की पहचान बनी रहती है. पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही विधायक मद से यहां डीप बोरिंग कर पानी की समस्या दूर होगी. इसके अलावा इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की विशेष पहल भी होगी.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button