
झारखंड : देवघर से 13 साइबर अपराधी धाराए, 25 मोबाइल फ़ोन समेत अन्य समान बरामद
देवघर। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने रविवार रात्रि जिले के सारठ, पथरड्डा, पथरौल, मधुपुर, मारगोमुंडा व जसीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना क्षेत्र के कपसियो गांव निवासी मनोज दास, पथरड्डा ओपी अंतर्गत बभनकुंड निवासी संदीप दास, कजरा निवासी सुरेंद्र कुमार रमानी, पथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा निवासी संतोष कुमार दास, निरंजन कुमार दास, जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया निवासी उमाशंकर दास, पंकज दास, विनोद कुमार दास, चंदन कुमार दास, विभास दास, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के टटकजोरी निवासी जमशेद अंसारी, मधुपुर थाना क्षेत्र के जोगीडीह निवासी धर्मेंद्र दास व सुनील दास शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, 38 सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 1 लैपटॉप, 1 फिनो बैंक का स्वाइप मशीन, 5 मोटरसाइकिल, 1 चार पहिया वाहन सहित नकद 18 हजार 500 रुपए भी जब्त किया है। जब्त किए गए मोबाइल फोन में ठगी के लिए सीरीज मोबाइल नंबर पर कॉल करने व अवैध रूप से रुपयों के ट्रांजेक्शन करने के भी साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।
गिरफ्तारी के संदर्भ में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त गांव के कुछ युवा भोले-भाले लोगों को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर व कई अन्य तरीकों से ठगी का शिकार बनाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button