रिम्स की लापरवाही आई सामने ,आधी रात को हुई ऑक्सीजन खत्म !
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोविड वार्ड में बुधवार आधी रात अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गया। ऑक्सीजन खत्म होते ही कोरोना के मरीजों को तकलीफ होने लगी। एक मरीज के नाक से खून भी आने लगा। थोड़ी देर बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। परिजन भी हंगामा करने लगे। हंगामे के लगभग 25 मिनट बाद पेइंग वार्ड के ऑक्सीजन सिलिंडर को कोविड वार्ड में लगाया गया तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई।
मरीज के परिजनों ने बताई आपबीती
कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज के एक परिजन ने बताया कि जब ऑक्सीजन खत्म हुआ तब वह अपने पति के पास ही बैठी थी। ऑक्सीजन खत्म होते ही अचानक उनके पति तड़पने लगे। 5 मिनट के भीतर नाक से खून आना शुरू हो गया था। नर्स को बताने पर एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाया गया, लेकिन वह भी खाली था। बलून पंप करने के बाद भी वह काम नहीं कर रहा था।
रिम्स के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि घटना ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसी की लापरवाही से हुई है। रात में ऑक्सीजन अचानक खत्म होने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। उन्होंने बताया कि एजेंसी हर रात स्टॉक में 40 से 50 सिलेंडर रिफिल करती है, लेकिन किन्हीं कारणों से मंगलवार को समय पर सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button