
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के मद्देनजर मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक श्री जय किशोर प्रसाद, वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, उप निर्वाचन पदधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button