
गुरुदेव साहित्य पुरस्कार-2025 से नवाजे गए झारखंड के दो साहित्यकार ।
गुरुदेव साहित्य पुरस्कार-2025 से नवाजे गए झारखंड के दो साहित्यकार ।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट/ झारखंड: झारखंड के अंशुमन भगत और संदीप मुरारका को गुरुदेव साहित्य पुरस्कार-2025 मिला है. यह पुरस्कार यूएक्स टॉक्स ई-पत्रिका ने कवि रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति में देता है.इस मौके पर आयोजित समारोह में यूएक्स टॉक्स के संस्थापक सुनील सिहाग ने कहा कि इस वर्ष 14 असाधारण लेखकों को उनके विशिष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. सभी विजेता लेखक, टैगोर की सच्चाई, सौंदर्य, आशा और मानवता की दृष्टि को अपने लेखन में जीवंत करते हैं.
अंशुमन भगत को उनके साहित्यिक पुस्तक “एक सफर में” के लिए सम्मानित किया गया है. यह पुस्तक नैतिकता, आशा और आधुनिक युग की कहानियों का संकलन है. अंशुमन भगत ने कहा कि यह सम्मान मुझे प्रेरित करता है कि मैं दुनिया को शब्दों की दृष्टि से देखता रहूं.
झारखंड के दूसरे साहित्यकार संदीप मुरारका हैं, वह झारखंड के एक सफल व्यवसायी भी हैं. संदीप मुरारका को उनकी काव्यात्मक पुस्तक ‘कुछ अल्फाज़ दिल से’ के लिए सम्मान मिला है, जो आत्मविश्लेषण और भावनात्मक अंतर्दृष्टि से भरपूर है. उनकी लेखनी व्यवसाय और सृजनात्मकता के बीच सेतु का काम करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button