
मानवाधिकार जागरुकता हेतु, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित।
नेशनल डेस्क रिपोर्ट/ नई दिल्ली , राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री जितेंद्र पुरोहित, प्रदेश कानूनी सलाहकार, मध्यप्रदेश, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री मोहिंदर धानिया, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की मेजबानी श्री प्रभात कुमार ने की,
इस अवसर पर, #श्री_जितेंद्र_पुरोहित ने कहा, “हमें अपने समाज में मानवाधिकारों की रक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण हथियार है।”
#श्री_मोहिंदर_धानिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, “हम सभी को मिलकर समाज को सुरक्षित और न्यायपूर्ण बनाने के लिए कार्य करना होगा। डिजिटल सुरक्षा और नैतिकता की समझ बढ़ाकर हम कई अपराधों को रोक सकते हैं।”
इस कार्यक्रम में NHRCCB के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह आयोजन मानवाधिकारों की रक्षा और साइबर अपराधों की रोकथाम के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
साइबर धोखाधड़ी रोकथाम के लिए, वक्ताओं ने जागरूकता अभियान, सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन, मजबूत पासवर्ड, ईमेल/लिंक से सावधानी और एंटीवायरस सुरक्षा पर जोर दिया।
डिजिटल अश्लीलता रोकथाम के लिए, वक्ताओं ने माता-पिता की देखरेख, सुरक्षित सर्च इंजन, साइबर शिष्टाचार, अश्लील सामग्री की रिपोर्टिंग और मानसिक स्वास्थ्य समर्थन पर बल दिया।
अतिरिक्त सुरक्षा उपायों में, हरियाणा टीम से #श्री_राजा_सिंह जी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे एवं श्री कुलवंत सिंह जी ने ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सहयोग, शैक्षिक सामग्री विकसित करने और स्थानीय समुदायों से जुड़ाव पर जोर दिया।
अंत में श्री प्रभात मिश्र जी ने NHRCCB के उद्देश्यों, समाज में मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए वेबिनार का समापन किया
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अश्लीलता के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण बनाने में मदद करना था।
इस कार्यक्रम हेतु माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष #डॉ_रणधीर_कुमार ने समस्त NHRCCB टीम को बधाई दी एवं कहा कि ऐसे वेबिनार डिजिटल अपराधों की रोकथाम और मानवाधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावशाली पहल हैं। जागरूकता बढ़ाने और कानूनी उपायों को लागू करने से समाज को साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अश्लीलता से बचाया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button