मंडा पूजा मनाने को लेकर ओरला के ग्रामीणों ने की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: ओरला में मंडा पूजा मनाने को लेकर बुधवार को शिव मंदिर प्रांगण में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी ज्योतेंद्र प्रसाद साहू व संचालन कैलाश करमाली ने किया। बैठक के आगामी 15-16 मई को मंडा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मंडा के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया। संरक्षक ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, कैलाश करमाली, निर्मल करमाली, जयवीर मांझी, नरेश करमाली, सूरज कुमार, उमेश करमाली, तुलसी मुंडा, अलखदेव करमाली, विनोद मुंडा, हरिशंकर प्रसाद के अलावे अध्यक्ष शिवनंदन मुंडा, उपाध्यक्ष अशोक यादव, सचिव उमेश करमाली, सह सचिव मंगू मांझी, कोषाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, उप कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद का चयन किया गया। मौके पर बसंत प्रसाद साहू, वकील नायक, मनू भुईयां, गणेश मुंडा, शंकर कुमार गंझू, जवाहरलाल भुईयां, बालेश्वर राम, नरेश मांझी, गोपाल मुंडा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button