दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने को लेकर महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ हुआ बैठक का आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: रामगढ़ जिले के शत-प्रतिशत दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न महा विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा डॉक्टर मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा सभी प्राचार्यों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि शत प्रतिशत दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु लक्ष्य को प्राप्त करने में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।इस दौरान उन्होंने सभी से उनके महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं उनके परिवार में रहने वाले दिव्यांगों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने की अपील की। इसके साथ ही दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु तैयार किए गए प्रारूप के संबंध में भी प्रभारी सहायक निदेशक के द्वारा सभी को विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा सभी पर एवं प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि जो भी प्रारूप उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है उस के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उनका एवं जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है दोनों की जानकारी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button