
भाषा एवं खतियानी आंदोलन झारखण्ड समन्वय समिति की बैठक का आयोजन
झारखण्ड राज्य ब्यूरो/दशरथ विश्वकर्मा
आज दिनांक 30 मार्च 2022 को स्टेट गेस्ट हाउस रांची में झारखंड समन्वय समिति की बैठक पूर्व विधायक श्री सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में की गई। जिसमें चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया
झारखंड भाषा व खतियान नीति-निर्धारण तीन दिवसीय *चिंतन- मंथन शिविर* आगामी 17 ;18 ;19 अप्रैल को रांची में आयोजित की जाएगी। जिसमें झारखंड के तमाम आंदोलनकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।
झारखंड साहित्य समिति का गठन किया जाएगा जिसमें झारखंड के 9 जनजातियों और क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया जाएगा और उसके विकास पर चिंतन मंथन किया जाएगा।
झारखंड परामर्शदात्री परिषद की गठन की जाएगी जिसमें झारखंड के पूर्व आईएएस, आईपीएस ,अधिवक्ता, प्रोफेसर व बुद्धिजीवी वर्ग को शामिल किया जाएगा ।
चिंतन मंथन शिविर को सफल बनाने के लिए एक कार्यक्रम समिति बनाई गई ।समिति के संयोजक पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा होगें।
सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्य इमाम सफी, देवेंद्र नाथ महतो, तीरथ नाथ आकाश, विकास महतो, लक्ष्मी नायक, राज कुमार मिंज, संतोष महतो, एसपी सिंह, शिव प्रसाद साहू, लक्ष्मण सिंह मुंडा, सजल कुमार, सुबोध दांगी, अंगद नायक, सुमित महली, अमर नायक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button