
भाजपा के जीत पर कुजू चौक, मुरपा व दिगवार में भाजपाईयों ने मनाया जश्न, जमकर की आतिशबाजी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुजू चौक, मुरपा फोरलेन सड़क व दिगवार चौक में जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान कुजू चौक में भाजयुमो मांडू मंडल अध्यक्ष रवि साहू, मुरपा फोरलेन सड़क पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शन्नी प्रसाद कुशवाहा व जिला महामंत्री शंभुलाल ठाकुर तथा दिगवार चौक में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज गिरि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जीत पर जमकर आतिशबाजी करते हुए अबीर-गुलाल लगाकर मिठाई का वितरण किया। जीत पर नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ पर विश्वास करते हुए उत्तरप्रदेश के जनता के सहयोग से दूसरी बार भाजपा सत्ता पर काबीज किया। यूपी में प्रधानमंत्री मोदी और योगी की जोड़ी एक बार फिर हिट हुई है। मौके पर मौके पर जिला मंत्री राजेंद्र कुशवाहा, प्रदीप सिन्हा, महामंत्री अशोक कुमार, मांडू प्रखंड अध्यक्ष तोकेश सिंह, उपाध्यक्ष रतन प्रसाद साहू, निर्मल करमाली, राजेश प्रसाद साहू, मिथलेश मेहता, डिंपल प्रजापति, दिनेश्वर रजक, अनिल सोनी, बसंत प्रसाद साहू, पंचित महतो, सूरज महतो, धर्मेंद्र सिंह, श्रवण शाह, राहुल पटेल, राम विकास पटेल, गणेश सोनी, प्रकाश केसरी, नरेश गुप्ता, दशरथ प्रसाद केसरी, बसंत प्रजापति, आशीष कुमार, सुधान सिंह आदि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button