भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय महामंत्री
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: हथमारा पोचरा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ झंडोतोलन, भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान और मजदूर के चेहरे पर मुस्कान लौट रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से करोड़ों जरुरतमंद लोगों के जीवन को आसान बनाया है। वहीं उन्होंने संगठन को लेकर कहा कि भाजपा हमेशा देश को प्राथमिकता में रखती है। हार-जीत हमारे विचारधारा को तय नहीं करती। हम अपने विचारधारा के साथ हमेशा खड़े रहते है। बैठक को विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बीस सूत्री के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा, नारायणचन्द्र भौमिक, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, रंणजय कुमार उर्फ कुंटु बाबु, डॉ संजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगेश्वर प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, महामंत्री प्रो खिरोधर साहू, चन्द्रशेखर चौधरी, इलारानी पाठक, डॉ संजय प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button