
अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक को कुजू पुलिस ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू: कुजू पुलिस ने लोहागेट डायवर्सन के पास से देर रात्रि अवैध पोड़ा कोयला लदा एक ट्रक को पकड़ा। साथ ही मौके से ट्रक चालक पुरूलिया बंगाल निवासी सुशांत मंडल को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की ट्रक संख्या जेएच05डब्लू-9671 चरही जंगल से अवैध पोड़ा कोयला लादकर आ रहा है। इसके बाद उन्होंने त्ववरित कार्रवाई करते हुए लोहागेट डायवर्सन के समीप से ट्रक को पकड़ा। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चालक के अलावे मालिक व संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बाद में चालक को जेल भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button