लगभग 100 करोड़ में 25 किलोमीटर सड़क निर्माण की कैबिनेट स्वीकृति पर विधायक अंबा प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत समारोह

झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा

पतरातू:- चिरप्रतिक्षित मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एवं कोड़ी बाजार से चिकोर वाया सुदी पथ का 98 करोड़ 9 लाख 39 हजार की लागत से निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया है| कैबिनेट से मुहर लगने के बाद दिन शनिवार को चिकोर, पाली, साकी एवं बारीडीह पंचायत के ग्रामीणों की ओर से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया| स्थानीय ग्रामीणों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक अंबा प्रसाद का फूल-माला ,बैंड-बाजा तथा पटाखे फोड़ कर स्वागत किया तथा सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवाने को लेकर आभार जताया| सुबह 11:00 बजे से ही मतकमा चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई एवं बैंड बाजों के शोर से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा|

पाली पंचायत भवन के समीप बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद का भव्य स्वागत सह जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे| ग्रामीणों ने बारी-बारी से विधायक अंबा को माला एवं गुलदस्ता भेंट कर बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया| इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि विकास के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाया जाएगा| क्षेत्र के हर एक हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, पर्यटन क्षेत्रों को विकसित, अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने का कार्य किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एनएच 33 तक कुल लंबाई 20.76 किलोमीटर एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ की कुल लंबाई 4.43 किलोमीटर सहित कुल 25.19 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण होने से उक्त क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी एवं घरेलू, कृषि और व्यवसायिक कार्यों में तेजी आएगी।उक्त सड़क की स्थिति काफी खराब थी, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और अब वह दिन जाने वाले हैं लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होने वाली है|

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पथ निर्माण विभाग को मेरे द्वारा भेजी गई अनुशंसा के पश्चात कई सड़कों का निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण करवाने हेतु लगातार संबंधित विभाग से संपर्क में थी| मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो गई थी एवं लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था| लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को लेकर लगातार माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों से बात की थी। प्रस्तावित सड़क निर्माण हेतु कई महीनों से लंबित पड़े ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को सड़क हस्तांतरित करवाते हुए कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति हासिल करवाई| उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से मतकमा चौक से पाली,साकी, चूटूपाली एनएच 33 तक कुल लंबाई 20.76 किलोमीटर एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ की कुल लंबाई 4.43 किलोमीटर सहित कुल 25.19 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, पुलों के निर्माण, भू अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित लगभग 98 करोड 9 लाख 39 हजार रुपयों की लागत से होगी|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.