कोरोना से 40 वर्षीय बैंक कर्मी की हुई मौत, गर्भवती पत्नी और भाई भी है कोरोना पोजिटिव !
ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो…..
बोकारो में कोरोना से एक 40 वर्षीय बैंक कर्मी की मौत हो गयी। इस बारे मे बोकारो सिविल सर्जन ने बताया की एसबीआई बैंक कर्मी 7 दिनों से बीमार चल रहे थे जो घर में ही अपना इलाज करा रहे थे बुखार नहीं उतरा तो चार-पांच दिन के बाद टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया, घर में ही इलाज कराते रहे,उनको भर्ती होने के लिए कहा भी गया लेकिन वह भर्ती नहीं हुये और अपना घर में इलाज कराते रहें जब स्थिति नाजुक हो गई तो सदर अस्पताल लाया गया, नाजुक स्थित को देखते हुये बोकारो जेनरल हाॅस्पीटल रेफर किया गया पर दुर्भाग्यवश वह बच नहीं सके। यह जानकारी बोकारो के सिविल सर्जन अशोक पाठक ने दी। उन्होंने कहा कि मृतक के गर्भवती पत्नी और भाई भी कोरॉना संक्रमित है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button