
ग्राम बिरसा में कांग्रेस सेवादल तह बिरसा के कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री संजय ऊइके जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।
कल दिनांक एक दिसंबर को ग्राम बिरसा में कांग्रेस सेवादल तह बिरसा के कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री संजय ऊइके जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।जैसा कि गौर तालाब हो कांग्रेस सेवादल बिरसा वही संस्था है जो मानवता की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है। पुरा संगठन आम जन मानस के मुद्दों को हमेशा न्याय दिलाने के लिए आगे रहता है चाहे वो बिजली की समस्या हो रोड की समस्या या दीन हीन की मदद हो ।जिसमे मुख्य रूप से माननीय शंकरलाल राहंगडाले , श्री माखनलाल पवार , श्री नीलकंठ राहंगडाले ,श्री राधेलाल कटारे , श्रीमती सविता धुर्वे,श्रीमती कालेश्वर जामरे ,श्रीमती चंद्रकला चौधरी ,श्रीमती लीला अर्जुनवार ,ललित खान,श्री मोहन सिंह मरावी बीडीसी,श्री भगवान सैयाम,श्री राजेंद्र राहंगडाले , अमीन दास टंडीया , समारू अर्मो जी,सुभाष देशराज , श्री भरत देशमुख, खिलेन्द्र टेंभरे एवम समस्त सेवादल कार्यकर्ता,उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button