राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के नेतृत्व में एन एच आर सी सी बी असम टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया दौरा।
राष्ट्रीय ब्यूरो /नई दिल्ली: एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संतोष कुमार कानू जी ने आज दिनांक 08/07/24 सोमवार को बोकाखात अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उफनते ब्रह्मपुत्र नदी के पानी से आई महुरामुख के बंकोवाल अंचल में आई प्रलयंकारी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।बाढ़ के कारण यहां बने तटबंध के टूट जाने से पानी में डूब चुके प्रायः 72 गांवों की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बंकोवाल में टूटे तटबंध का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आश्रय लिए हुए बाढ़ पीड़ितों की सभी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की।कानू जी ने बताया कि समूचे राज्य की बाढ़ परिस्थिति के साथ ही बंकोवाल में तटबंध टूटने से प्रायः 72 गांव पानी में डूब चुके हैं।उक्त तटबंध के टूटने से ग्रामीणों को जिस प्रकार मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। उसका क्रमानुसार निराकरण करने के लिए सीएमओ कोपत्र भी लिखने का आश्वासन दिया । साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथ 200 बाढ़ पीड़ित घरों को सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई ।वहीं दूसरी तरफ उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी आई बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी लेने की बात कही। क्योंकि काजीरंगा मिहिमुख अंचल पूरी तरह पानी में डूब चुका है। *बाढ़ पीड़ित परिवारों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो की इस सहायता कैंप की सराहना करते हुवे जानकारी दी की बहुत से NGO ने सहायता कैंप किया है परंतु आप के NGO जैसा कोई अभी तक नही आया। कानू जी ने इस कैंप को सफल बनाने का श्रेय प्रदेश महासचिव मनीष कुमार गुप्ता,प्रदेश सचिव गुड्डू प्रसाद वर्मा तथा बोकाखात ब्लॉक अध्यक्ष रातुल दास जी को देते हुवे सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।इस दौरान उनके साथ प्रदेश महासचिव मनीष कुमार गुप्ता,प्रदेश सचिव गुड्डू प्रसाद वर्मा,गोलाघाट संभागीय अध्यक्ष राज कुमार मोर,जिला सचिव मोयुराखी कोलिता,जिला उपाध्यक्ष ईशान मोर,बोकाखाट ब्लॉक अध्यक्ष रातुल दास और सुशीला सिंह तथा सक्रिय सदस्य सुमित बनिक,ज्योतिका दुवारह, राखी सिंह,कुसुम मिश्रा, मीना जैशवाल,संगीता जैशवल उपस्थित रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button