
पत्रकारों को वाहनों पर प्रेस लिखने की छुट देने की मांग
रांची। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला, और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि हाल में राज्य सरकार के अधिसूचना के बाद वाहनों में अन्य विषयों के साथ प्रेस लिखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे फील्ड में कार्य करने वालें पत्रकारों के समक्ष परेशानियां उत्पन्न हो सकती है l ज्ञापन में कहा गया कि रिपोर्टिंग के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों या आयोजनकर्ताओं द्वारा हिंसक झड़प जैसी घटना हो जाती है। ऐसी स्थिति में प्रेस लिखे वाहन होने से अप्रिय घटना से पत्रकार बच जाते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के साथ मैनेजिंग कमिटी के सदस्य गिरजा शंकर ओझा, अमित दास के साथ पत्रकार विनय कुमार मुर्मू एवं संजय सुमन सहित अन्य शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button