
नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने माता के सामने माथा टेक माँगा आर्शीवाद।
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
नगर परिषद क्षेत्र के अरगड्डा में माँ बिमला चैती दुर्गा मंदिर में महानवमी पूजा विधि विधान से किया गया।महानवमी की पूजा आरंभ होते ही मंदिर में माता का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं माता के जयकारों से अरगडा -सिरका सहित आसपास के गॉवों में भक्तिमय नजर आ रहा है।
नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो पूजा मंडप पहुंचकर माता के सामने माथा टेककर आर्शीर्वाद माँगा,इसके बाद मंदिर के सहायक पुजारी गौरांग सुन्दर बनर्जी ने पूजा अर्चना कराया।कमेटी के सदस्यों द्वारा पूजा मंडप में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच माँ का भोग वितरण किया गया ।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि इस हरि कीर्तन से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है।
साथ ही सभी लोगों का घर परिवारों में सुख समृद्धि शांति व्यवस्था बना रहती है।
उन्होंने कहा इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होने से सनातन धर्म लोगों की जागरूकता बढ़ती है,आज के लोग पश्चिमी सभ्यता के अनुसार अपने धर्म को भी परिवर्तन कर रहे हैं, ऐसे में जरूरत है इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान होने। इससे सनातन धर्म की प्रति लोगों की आस्था जगती है।
मौके पर समाजसेवी रंजीत पासवान,सतेन्द्र महतो,नरेश महतो,सुशील सिंह,तपन बनजी,सपन्न बनर्जी,कृष्ण कुमार,विधान चन्द्र दास आदि अन्य लोग मौजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button