पूरी दुनिया “साइबर अपराधों” की गिरफ्त में; सतर्कता के कवच से ही इसे रोक सकते हैं : डॉ॰ संग्राम

ब्यूरो चीफ़, गुरुग्राम (हरियाणा) / दी चेंज न्यूज़:
राष्ट्रीय मानवाधिकार / एंटि-करप्शन एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के रा॰ स॰ / विधि सचिव डॉ
संग्राम सिंह ने गत दिवस उपरोक्त विचार चेंज मीडिया से मुखातिब होते हुए व्यक्त किए।
उन्होने कहा की आज दुनिया भर में लोग इंटरनेट के जरिये घर बैठे लोगों की निजी जानकारियों
की चोरी कर रहे हैं जिसे “साइबर अपराध / साइबर क्राइम” कहते हैं। सोशियल नेटवर्किंग,
ऑनलाइन खरीद, जानकारी का आदान प्रदान, गेमिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन नौकरियां,
थर्ड पार्टी लेनदेन , मनी / फाइनन्शियल ट्रांजेकसन आदि सभी बस एक क्लिक के जरिये
इंटरनेट से संभव है। इंटरनेट आज के युग में हर क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है जिसके फ़ायदे
भी हैं और नुकसान भी। साइबर अपराध अलग-अलग तरीकों से किए जाते हैं। कुछ सालों
पहले तक इन सब चीजों के बारे में इतनी जागरूकता नहीं थी। विदेशों के साथ साथ भारत में
भी साइबर अपराध की घटनाएं एवं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इस मिशन में उनके साथ
इन्फॉर्मेशन मैनेजर मोनु यादव और कम्पुटर एक्सपर्ट देवांशु कुमार व सुनील कुमार (सी॰ओ॰) भी
थे, जिन्होने साइबर “अपराध सतर्कता अभियान” में काफी योगदान दिया और लोगों को
जागरूक किया ।
साइबर अपराध के एक प्रश्न के उत्तर में डॉ संग्राम ने कहा की ये समस्या अंतर्राष्ट्रीय है। साइबर
अपराध या कंप्यूटर अपराध ऐसा अपराध है जिसमें आधुनिक दूरसंचार नेटवर्क (इंटरनेट,
मोबाइल )के अवैध रूप से उपयोग करके व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के खिलाफ अपराध
किया जा सके, उनको प्रताड़ित किया जा सके, जानबूझकर उनको शारीरिक, मानसिक, वित्तीय
नुकसान एवं उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की

एक रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराध का ग्राफ साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। साइबर
अपराध में गिरफ्तार हुए ज्यादातर अपराधियों की आयु 18 से 40 वर्ष पाई गई।
डॉ संग्राम,जो खुद एक साइबर कानून के जानकार हैं, ने आगे बताया की साइबर अपराध को
अलग अलग ढंग से अंजाम दिया जाता है। इसके बारे में उन्होने विस्तार से जानकारी दी। ये
आई पी सी (1860) एवं आई. टी एक्ट (2000) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय हैं।
उनहोंने साइबर अपराध को रोकने के बड़े अच्छे उपाय भी बताए। “कंप्यूटर यूजर” साइबर
अपराध को रोकने के लिए विभिन्न तकनीकों को अपना सकते हैं–
 कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को हैकर्स से अपने कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए एक“फ़ायरवॉल”
का उपयोग करना चाहिए।
 कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को एक अच्छे एंटी वायरस सॉफ्टवेयरस का इस्तेमाल करना
चाहिए।
 ये सलाह दी जाती है कि यूजर्स को केवल सुरक्षित वेबसाइट्स पर ही खरीदारी करनी
चाहिए। वे अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी संदिग्ध या अजनबियों को कभी न दें।
 उपयोगकर्ताओं को अपने खातों पर मजबूत पासवर्ड रखने चाहिए, अथार्त अक्षरों और
संख्याओं को पासवर्ड में शामिल करें, एवं लगातार पासवर्ड और लॉगिन विवरण का
अपडेट्स करते रहना चाहिए।
 बच्चों पर नजर रखे और उनके द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल को सीमित रखें।
 फेसबुक, ट्विटर, वाट्सप्प, यूट्यूब की सुरक्षा सेटिंग्स की जाँच करें और सावधान रहें।
 हैकिंग से बचने के लिए जानकारी सुरक्षित रखें। अधिकांश संवेदनशील फ़ाइलों या वित्तीय
रिकॉर्ड के लिए “एंक्रिप्शन” का उपयोग करें ।
 उपयोगकर्ताओं को सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट का उपयोग करते समय सचेत रहना
चाहिए। इन नेटवर्क पर वित्तीय लेनदेन (फाइनन्शियल ट्रांजेकसन) के संचालन से बचें।
 उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर नाम, पता, आधार नंबर, फोन नंबर या वित्तीय जानकारी
जैसे व्यक्तिगत जानकारी देते समय सावधान रहना चाहिए।
 अननोन लिंक या अज्ञात मूल के फ़ाइल पर क्लिक करने से पहले जांच और इनबॉक्स में
कोई भी ईमेल ना खोलें जो संदेहास्पद हों ।

 इंटरनेट लॉटरी, प्राइज़ मनी के झांसे में ना आयें और व्यक्तिगत जानकारी किसी को ना
दें।
 कभी किसी को भी अपना ओ॰ टी॰ पी॰ भूल कर भी शेयर न करें।
 सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने मोबाइल में कोई भी “ऐप” बिना सोचे-समझे डाऊनलोड
न करें ।
डॉ संग्राम सिंह ने कहा की साइबर अपराध एक गंभीर खतरे के रूप में विकसित हो रहा है।
ऑन लाइन फ़्रौड में “अनथोराइज्ड ऑन लाइन मनी ट्रान्सफर” सबसे ऊपर है । एहतियात /
सतर्कता ही साइबर अपराधियों से निपटने का एक मात्र उपाय है। लेकिन इससे पहले आमजन
को जागरूक होना जरूरी है, ताकि वे साइबर अपराधों से खुद को बचा सकें। दुनिया भर की
सरकारों, पुलिस विभागों और गुप्तचर इकाइयों ने साइबर अपराध के खिलाफ एक्शन करना शुरू
कर दिया है। देश में भर में विशेष साइबर सेल हैं, जो साइबर अपराध होने की सूरत में हमारी
मदद करती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.