
पिता ने गुस्से में आकर अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को पटक कर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची। पिता ने गुस्से में आकर अपने डेढ़ वर्षीय बच्ची को पटक कर मार डाला। घटना रांची के चुटिया क्षेत्र की है जहां बच्ची के रोने से पिता को गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर पिता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की पटक कर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम प्रसाद नाम के व्यक्ति ने अपनी बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो डेढ़ साल की बेटी को उठाकर जमीन पर पटका, चुप नहीं हुई तो गला दबाकर मार डाला। घटना के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
घटना के बाद घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी पिता को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्ची की मां ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है कि जब से बेटी पैदा ली थी तब से मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते थे। पति का कहना था कि उनको बेटी नहीं चाहिए। किसी तरह से पति के द्वारा किये जा रहे मारपीट को सहन करते हुए रही थी। इसी दौरान शनिवार को पति ने बच्ची की हत्या कर दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button