कोरी एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के साथ तीन साल का करार किया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है।

दरअसल एंडरसन ने अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) टी-20 के साथ तीन साल का करार किया है।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए तीनो फॉर्मेट में कुल मिलाकर 93 मैच खेले हैं।

उन्होंने खुद अपने संन्यास के खबर की पुष्टि की है। एंडरसन ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।

उन्होंने आगे कहा, “मैं और भी ज्यादा खेलना और अधिक चीजें हासिल करना पसंद करता, लेकिन कभी कभार ऐसा ही होता है। अलग तरह के मौके आपके पास आते हैं और आपको ऐसे रास्ते पर भेजते हैं जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा रहता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए जो किया वह काफी शानदार है।”

न्यूजीलैंड के लिए अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही एंडरसन ने क्रिकेट जगत में अपना नाम बना लिया था।

2013 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाया था और वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने इसके बाद उन्हें बड़े दाम में खरीदा था।

अमेरिकी क्रिकेट के लेवल को देखकर प्रभावित हुए एंडरसन
एंडरसन अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं और वह देश में हो रहे क्रिकेट से काफी प्रभावित हैं।

सितंबर में वह माइनर लीग क्रिकेट में डालास और हूस्टन के प्रदर्शनी मैच को देखने पहुंचे थे और वहां क्रिकेट के लेवल को देखकर आश्चर्यचकित रह गए थे।

उन्होंने बताया, “मैं वहां कुछ मिनट के लिए गया था, लेकिन पूरा मैच देखने का इरादा बनाया। वह मुकाबला सुपर ओवर तक गया था।”

एंडरसन ने 2012 में न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।

टेस्ट में उन्होंने 683 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी लिए। वनडे में 1,109 रन और 60 विकेट हासिल किए।

टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 485 रन बनाए और 14 विकेट लिए। 2018 में उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए कोई मैच खेला था।

उन्होंने 30 IPL मैच भी खेले हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.