
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला गंगा समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली।
अक्टूबर महीने में नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त ने विभिन्न अधिकारियों, महाविद्यालयों के प्राचार्य, सीसीएल, टाटा सहित विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधियों, द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा के क्रम में 21 तारीख को रजरप्पा मंदिर परिसर में गंगा आरती, आगामी छठ पूजा के मद्देनजर 28 तारीख को गांधी घाट पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया वहीं उप विकास आयुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज सहित बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ नमामि गंगे योजना के तहत जन जागरूकता, वेटलैंड कंजर्वेशन/स्ट्रीम रिजूवनेशन, ट्री प्लांटेशन एक्टिविटीज एवं नेचुरल फार्मिंग हेतु किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button