बापू और शास्त्री जी की जयंती पर जीएम अरगड्डा ,समेत अधिकारियों व यूनियन नेता ने दी श्रद्धांजलि
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह की अगुवाई में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारियों, यूनियन नेताओं द्वारा बापू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर जीएम अजय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता से निर्मल विचारों, देशहित से जुड़े कार्यों, राष्ट्र निर्माण की गति को लगातार बल दिया। जिसके बदौलत आज हम आजाद हैं। इसके अलावे सभी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को संदेश भी दिया गया। मौके पर अरगड्डा क्षेत्र जीएम आपरेशन सुजीत सिन्हा, एसओपी गिरीश चंद्र, सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, पीओ रेलीगड़ा एएन सिंह, गिद्दी ए पीओ राजेश कुमार सिन्हा, गिद्दी वाशरी पीओ अनुप डुंगडुंग, गुणवत्ता अधिकारी सतीश श्रीवास्तव, एसओ रमेश कुमार, संजीव कुमार झा, पंकज कुमार झा, कर्मचारी सुभाष चंद्र राजभर, दुर्गेश कुमार सिंह, विनोद सिंह, रंजीत पांडे पुरुषोत्तम पांडे, देवनाथ महली, मदन कुमार, जगदीश चंद्र बेदिया समेत कई उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button