आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने किया फ्लैग मार्च

झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा

रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण आयोजन को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री किशोर कुमार रजक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ रजरप्पा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सभी की शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सभी से पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने एवं इससे जिला प्रशासन व नजदीकी थाना को अवगत कराने की भी अपील की।

दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले पुरुष एवं महिलाओं के कतारबद्ध पंक्तियों के लिये अलग – अलग मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करायी जाय एवं इस मौके पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाय । इस हेतु पहले ही से कार्य योजना तैयार कर पूजा पंडालों / स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वेलेन्टियर की तैनाती की व्यवस्था की जाय ।

पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु Public Address System का उपयोग किया जाय ।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों में CCTV कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाय।

पूजा पण्डालों एवं विजयदशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम वाले स्थानों पर आगजनी से बचाव हेतु Fire Extinguisher एवं First Aid Box की समुचित व्यवस्था की जाय ।

पूजा स्थलों/ जुलूस में लाउडस्पीकर एक्ट 1955 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय रात्रि 10.00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न किया जाय । साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि ध्वनि विस्तारक यंत्र से Noise Pollution ( Regulation & Control ) Rule 2000 के धारा 3 ( 1 ) में निर्धारित मानक स्तर तक ध्वनि उत्पन्न हो।

यह सुनिश्चित किया जाय कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा स्थलों / जुलूस में भड़काउ नारे एवं उत्तेजक गाने नहीं बजे।

पूजा पंडालों में उपयोग होने वाले विद्युत की आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग से अस्थायी वैध कनेक्शन लिया जाय , ताकि शॉट – सर्किट से आगजनी की कोई घटना न हो।

झारखण्ड राज्य में प्लास्टिक का उपयोग वर्जित किया गया है । अतः दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में प्लास्टिक का उपयोग न किया जाय।

पूजा पंडालों / पूजा स्थलों के आस – पास गंदगी न फैलाया जाय तथा कचरे एवं गंदगी की साफ – सफाई हेतु उचित व्यवस्था की जाय ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.