अमर शहीद भगत सिंह की 115 वीं जयंती मनाई गई,प्रतिमा पर समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा और आदर भेंट की गई
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
पतरातू शहीद चौक स्थित अमर शहीद भगत सिंह के आदम कद प्रतिमा पर समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा और आदर भेंट की गई। इस मौके पर शहीद चौक के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी मनमोहन प्रसाद गुप्ता ने सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा जताई। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे वीर सपूतों की कुर्बानी की वजह से ही आज हमारा देश आजाद है और हम इस आजाद देश में सांस ले रहे हैं। अगर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे सच्चे वीर सपूत भारत माता के लिए अपनी कुर्बानी नहीं देते तो शायद आज भी हम अंग्रेजों के गुलाम बने रहते। ऐसे वीर सपूतों के सम्मान में हम कुछ भी करें वह कम होगा। मगर हमारा परम कर्तव्य है कि इनके कुर्बानी और देश के प्रति इनकी दीवानगी को आज समाज के हर वर्ग और आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाया जाए। इस विशेष मौके पर मदन साहू, संतोष साहू, कयूम अंसारी, बालेंद्र साहू, अशोक पाठक, नंदू पाठक, सुमित पाठक, राजीव पांडे एवं सूरज ठठेरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी शहीद भगत सिंह के आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button