
ढटवाटांड़ डाड़ी के समीप ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त उपचालक की मौत
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी: थाना क्षेत्र के डाड़ी ढटवाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र के समीप ट्रेक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तकरीबन चौबीस वर्षीय उपचालक संदीप पटेल की घनास्थल पर ही दबकर मौत हो गयी. मृतक के पिता देवकुमार महतो, माँ सुशीला देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.सूचनोपरांत पहुंची गिद्दी पुलिस के अवर निरीक्षक रंजीत लिंडा द्वारा इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.जबकि शव को पुलिस द्वारा अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है.ट्रेक्टर भेलवाटून्गरी के मनोज महतो का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक संदीप पटेल द्वारा मनोज महतो ट्रेक्टर के मालिक द्वारा क्षेत्र के खेत में भेज कर ट्रेक्टर से खेत की जुताई का काम करवाया जाता था.शनिवार के दोपहर में भी ट्रेक्टर लेकर संदीप खेत जोतने जा रहा था कि अचानक ढटवाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र के समीप चक्का के नीचे पत्थर पड़ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.जिससे दबकर घटनास्थल पर ही संदीप की मृत्यु हो गयी.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर डाड़ी मुखिया लखनलाल महतो, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो, प्रकाश राम, मनोज राम, राजेश्वर महतो, गंगाधर महतो, संदीप प्रजापति आदि लोग मौजूद थें.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button