
जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष मोर्चा ने निकाला रैली
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
जल-जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए हेसला,मनुवा, महतो टोला बिन्झार के ग्रामीणों ने हेसला रेलवे फाटक के समीप से अपने हाथों में लिखे नारों जल- जंगल- जमीन की सुरक्षा के लिए संघर्ष तेज करो, जंगल -जमीन और खनिज की रक्षा के लिए ग्रामीण एकजुट है , जंगल और जंगल की जमीनों की लूट नहीं चलेगी, जमीन दलालों भूमि चोरों होश में आओ, जल -जंगल- जमीन को बचाना है ,पर्यावरण की रक्षा करना है , वन विभाग अंचल कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों एवं भूमि माफियाओं के सांठ-गांठ से जंगल और सरकारी जमीनों की लूट बंद करो आदि नारों के साथ ,जल जंगल जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर के साथ रैली-मार्च शुरू कर नईसराय चौक होते हुए वहां से रैली दामोदर नदी पुराना पुल माईन्स रेस्क्यू शास्त्री नगर से डॉक्टर्स कॉलोनी होकर मेन रोड निकलकर बिन्झार पानी टंकी के समीप सभा की गई।
सभा को महावीर बेदिया, कालेश्वर बेदिया,सरयू बेदिया ,किस्टो राम बेदिया आदि लोगों ने सम्बोधित किया एवं संचालन प्रदीप बेदिया ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई दशकों से अपने पूर्वज काल से यहां के स्थानीय ग्रामीणों, मूल निवासियों ने जंगल, जमीन ,गैरमजरूआ सरकारी जमीनों को हिफाजत एवं सुरक्षा कर रखी है। जिसे भू माफियाओं ने अबैध ,जाली, फर्जी कागजात के आड़ में पेड़ पौधों को काटकर जमीनों की खरीद- बिक्री करने का धंधा कर रहा है।
भू माफियाओं जमीन चोरों के मंसूबे इस तरह के नापाक इरादे को ग्रामीण जनता चकनाचूर कर देगी। ग्रामीणों के रैली- मार्च के माध्यम से उपायुक्त महोदया रामगढ़ से ग्रामीण जनता मांग करती है कि भूमि चोरों के ऊपर त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीनों, जंगल के इर्द-गिर्द गैरमजरूआ जमीनों की भूमि- माफियाओं के द्वारा बनाए गए तमाम फर्जी कागजातों को अविलम्ब खारिज किया जाए।
उक्त रैली- मार्च में जयनारायण बेदिया, गौतम बेदिया, पिंटू अंसारी ,लोचन प्रजापति , कालेश्वर बेदिया,प्रकाश बेदिया, मनोज बेदिया,विजय बेदिया,महेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, फूलचंद करमाली,महेश करमाली, इमरान अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, बबलु अंसारी, राजू अंसारी, रशीद अंसारी, सुचिता देवी, ताजो देवी, ललिता देवी, आशा देवी, शीला देवी, बसंती देवी, पारो देवी, रत्नी देवी, सरिता देवी, पनपतिया देवी, रतन बेदिया, संजय बेदिया, संतोष साव, जगदीश बेदिया,नरेश मुंडा,कंचन मुंडा, अरविंद बेदिया,अर्जुन बेदिया,राजू बेदिया,गंगा बेदिया, हरिशंकर बेदिया,सुभाष बेदिया,माघा बेदिया,प्रेमचंद बेदिया आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button