लिए लीगल गार्जियन नियुक्ति हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: बौद्धिक दिव्यांगों के कल्याण हेतु लीगल गार्जियन नियुक्त करने को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान परिविक्षा पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ने उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी कि बौद्धिक दिव्यांगों के बेहतर संरक्षण व कल्याण के लिए राष्ट्रीय न्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार लीगल गार्जियन की नियुक्ति की जानी है जो कि स्वयं दिव्यांग के माता-पिता अथवा कोई अन्य हो सकते हैं। वर्तमान में स्थानीय स्तरीय समिति के समक्ष लीगल गार्जियन मामले में 1 आवेदन प्राप्त हुआ है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदन पर चर्चा करते हुए उसके निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि उपरोक्त के संदर्भ में जागरूकता के अभाव के कारण वर्तमान में जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां की बौद्धिक दिव्यांगों को लीगल गार्जियन की आवश्यकता है ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए सर्वे करने एवं बौद्धिक दिव्यांगों के लिए लीगल गार्जियन नियुक्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय स्तरीय समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button