स्वदेशी जागरण मंच की बैठक समाप्त लिए गए अनेक निर्णय,स्वदेशी जागरण मंच का मूल भाव आत्मनिर्भर भारत को गति देना है
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
स्वदेशी जागरण मंच रामगढ़ जिला इकाई की एक बैठक रामगढ़ कैंट वैष्णो मंदिर रोड स्थित आभा भवन में जिला अध्यक्ष पंचम चौधरी की अध्यक्षता में दिन के 11:00 बजे बुलाई गई। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना का उद्देश्य इसके आगे के कार्यक्रम पर उपस्थित सदस्यों के बीच चर्चा किया गया । जिला संयोजक पंचम चौधरी जी ने कहा की स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना सन 1990 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा किया गया था । जब विश्व के विकासशील देश डब्ल्यूटीओ के मनमानी से आर्थिक शोषण का शिकार हो रहा था उस परिस्थिति में स्वदेशी जागरण मंच भारत के लिए एक वरदान बनकर आया । स्वदेशी जागरण मंच का मूल भाव आत्मनिर्भर भारत को गति देना है । स्किल इंडिया और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है । अधिक से अधिक स्वरोजगार के लिए आम जनों के बीच काम करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि याने गांव की सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए हम सबको काम करना है । लोग स्वदेशी वस्तु अपनाएं । बैठक को अरुण कुमार साहू ,पीयूष तिवारी ,राजीव रंजन प्रसाद गोला के संयोजक आरएन सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष शीतल सिंह में भी संबोधित किया । बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जिला सहसंयोजक मिथिलेश कुमार मंडल द्वारा किया गया। सभी ने स्वदेशी जागरण मंच के मूल मंत्र को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया । आज की बैठक में स्वदेशी जागरण मंच रामगढ़ प्रखंड के संयोजक शशिकांत सिंह तथा ज्ञान प्रकाश और देवेंद्र कुमार को सह संयोजक तथा गोला प्रखंड के संयोजक आर एन सिंह एवं अर्जुन प्रसाद और अरुण कुमार को सहसंयोजक के पद पर मनोनयन की घोषणा जिला संयोजक पंचम चौधरी द्वारा की गई । नव मनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नव मनोनीत प्रखंड संयोजक से जल्द से जल्द प्रखंड कमेटी का गठन कर घोषणा करने का निर्देश जिला संयोजक द्वारा दिया गया। आज के बैठक में जिला कोषाध्यक्ष वेणु गोपाल गोस्वामी ,रवि कुमार गुप्ता ,करमचंद करमाली ,विजय पाठक, जय किशन साहू ,अमूल्य उपाध्याय ,बसंत वेदिया, बद्री साहू ,प्रेम कुमार गुप्ता अरविंद कुमार गुप्ता किशोरी रजवार जियालाल रजवार प्रहलाद साहू ,दिल चंद महतो, पर्वत राम रविदास ममता देवी मधु सिंह परमेश्वरी देवी शीला देवी पिंकी देवी छटनी देवी ममता देवी किरण कुमारी दिलीप कुमार करमाली संत विलास करमाली सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button