आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने तथा विद्यालय स्तर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने एवं विद्यालय स्तर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन से 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक करने हेतु अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों सह अंचल अधिकारियों को 15 सितंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए सभी मतदाताओं का पहचान पत्र आधार से लिंक करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने इसके लिए बीएलओ सहित अन्य कर्मियों का सहयोग लेते हुए कार्यों में तीव्रता लाने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने लोगों को आधार से मतदाता पहचान पत्र को लिंक कराने एवं उनकी जानकारी की पूरी गोपनीयता बनाए रखने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
विद्यालय स्तर पर बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से अब तक बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के तहत हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए तीव्र गति से कार्य करते हुए जल्द से जल्द सभी बच्चों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रज्ञा केंद्रों के समक्ष विद्यालय स्तर पर बच्चों को निर्गत किए जा रहे जाति प्रमाण पत्र के पूरी तरह से निशुल्क होने से सूचना लिखवाने का निर्देश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button