जल्द ही रामगढ़ विधानसभा के गोला प्रखंड में विछेगा सड़कों का जाल
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी जी के प्रयास से रामगढ़ विधानसभा के गोला प्रखंड में बारिश खत्म होने के साथ ही 10 सड़क का निर्माण कार्य होगा शुरू!! निर्माण होने वाले सड़क का नाम निम्न वत है विभाग द्वारा इन सड़कों की सभी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं काम का आवंटन भी कर दिया गया है!!
सड़क के नाम निम्न वत है =
1.बिरहोर डीह से डिमरा मेन रोड
2. सुथरपुर रोड से नरसिंहपुर रोड
3. जराबस्ती से रैलीबेड़ा
4. बुयान सागतु से रकुआबेडा
5. जंगी से करमाजाड़ा
6. बरियातू से बम्मी
7. सोसोकला से पतरातु
8. मगनपुर से रोला
9. सुतरी से लेबाटांड
10. नवाजारा से रायपुर
इन सड़कों के निर्माण के साथ ही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड में भी बारिश पश्चात ही बनेंगे चार मुख्य पथ जिनकी विवरणी निम्नवत हैं टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है काम का आवंटन होना अभी बाकी है माननीय विधायक महोदया के प्रयास से जल्द ही इन सभी सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी!!
सड़क के नाम निम्नवत हैं=
1. बारलोंग से जारीओ भाया धुथुवा
2. पोटमदगा से भालू
3. जनता उच्च विद्यालय होन्हे से
मदगी
4. पेसराटांड से लोलो
सभी सड़क का निर्माण कार्य संबंधित विभाग पीएमजीएसवाई से करवाया जाएगा!!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button