
डाड़ी बीसीओ ने की सीओ संग वार्ता ,फसल बीमा सहित विकास कार्यों पर की गयी चर्चा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड बीसीओ द्वारा अंचलाधिकारी निशांत अंबर से विचार विमर्श की गयी.जिसमें फसल बीमा सहित कई विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए यथाशीघ्र कार्यान्वयन करने की बात कही गयी.बीसीओ नीलम टोप्पो ने बताया कि कम बारिश की वजह से तमाम डाड़ी प्रखंड के किसान त्राहीमाम है.किसानो के सभी बीज लगे ही नहीं या फिर सुख गए.जिससे सभी किसानों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है.उन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि प्रदान करने की बात कही.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button