भाजपाइयों ने मनाई बाजपेई जी की पुण्यतिथि तस्वीरों पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भाजपा के वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी की अध्यक्षता में दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाया।
इस पुण्यतिथि के अवसर पर उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने कहा की वाजपेई जी का सिर्फ नाम अटल नही था बल्कि वो अपने इरादे के भी अटल थे। जनसंघ से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थें जिन्होंने चार राज्यों की छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी की ।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वाजपेयी जी एकलौते नेता थें जिसके कारण उनके विरोधी भी उनका लोहा मानते थे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया जिसमे श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरिष्ट भाजपा नेता रंजीत सिन्हा,चंद्रशेखर चौधरी, उपाध्याक्ष आनंद बेदिया,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,गणेश प्रसाद,अनिल सोनी, नीरज झा,रामप्रसाद इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button