बी.एन. साह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय बी.एन. साह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में छात्र-छात्राएँ तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति का नारा लगाते हुए बुढ़ा खुखड़ा गांव पहुंचे। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कुलाधिपति महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारा निजी संबंध स्थापित करता है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के प्रति सब की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है।
मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, सभी संकाय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button