
भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता में झलकी देशभक्ति,विद्यार्थियों की संख्या लगभग 50 रही
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
राधा गोविंद विश्वविद्यालय के मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा 8 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, खोरठा, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यार्थियों की संख्या लगभग 50 रही तथा प्रतियोगिताओं की थीम देशभक्ति पर आधारित थी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था।
इस कार्यक्रम में डॉ. रश्मि, डॉ. स्मृतिकणा, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. एंजेला, डॉ. पूनम, डॉ. ममता, डॉ. सत्येंद्र, डॉ. अंजनी, डॉ. मनमीत, डॉ. शुभांकर, महेश, अंजली, अनाम, बुद्धदेव, अनुराधा सहित अन्य व्याख्यातागण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button