
मुहर्रम को लेकर बासल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बासल थाना परिसर में की गयी बैठक । इस मौके पर बी डीओ देवदत्त पाठक एवं साथ ही साथ थाना प्रभारी सैनिक सामड जिला पार्षद डॉली देवी, भरत महतो पंचायत समिति हरिहर पुर ,मुखिया गीता देवी, मुखिया विजय मुंडा, मो, मोयउद्दीन,, राजेन्द्र ठाकुर ,बलदेव करमाली, भूषण उरांव, नंदकिशोर मुंडा, सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बी डी ओ ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाई चारगी के साथ मनाए साथ ही सरकारी आदेशो का कड़ाई के साथ पलन करें। अफवाहों से बचें।अफवाहों पर ध्यान न दे और आपसी भाई चारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाएं। थाना प्रभारी सैनिक सामड ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। वैसे लोगो को बख्सा नही जाएगा जो अफवाह फैलाते हैं। साथ ही मुहर्रम के जुलूस पर डी जे पर पूर्ण पाबंदी है। कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति की बैठक सहित दर्जनों बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button