सम्पूर्ण वन्दे मातरम गौरव गान में अपनी सहभागिता जरूर दें-अजय पटनायाक
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट
बंकिमचन्द्र चटोपाध्याय की कालजयी रचना वंदे मातरम मातृभूमि का स्तवन है,उत्कटता से किया गया वंदन है जिसमे माता के सगुण और निर्गुण स्वरूपों का दर्शन होता है,जो राष्ट्र की उपमा बनकर उनकी महिमा का गुणगान करती है,आजादी के अमृत महोत्सव में इसकी सार्थकता को सिद्ध करने के लिए संस्कार भारती ने आह्वान किया है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 6:30 बजे पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत मे सम्पूर्ण वंदे मातरम का गौरव गान किया जाएगा। जिससे भारतीय इतिहास के विस्तृत प्रसंगों ,अनाम सेनानियो और क्रांति के अज्ञात घटनाओं को देश वासियों के सम्मुख लाने का प्रयास किया जाएगा।जिसको अंगीकृत करते हुए संस्कार भारती रायगढ़ इकाई ने सर्वव्यापी अभियान शुरू कर दिया है जो शासकीय अशासकीय विद्यालयों में समाज सेवी संगठनों,अन्य संस्थाओं पर सम्पूर्ण वन्दे मातरम गायन सुनिश्चित करेगी।इसी तारतम्य में आवश्यक बैठक रखी गई और सबको आग्रह किया गया है कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं,इसकी फलीभूत करने ले लिए सुभदा तामस्कर,सुधा देवांगन, अरविंद सोनी,आशा मेहर,रुक्मणी ठाकुर, मनहरण सिंह ठाकुर,अजय पटनायक,तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,धनेश्वरी देवांगन, सुशीला साहू,पुरूषोत्तम गुप्ता,आरती मेहर,हरेन्द्र डनसेना,सुखदेव राठिया,मनोज श्रीवास्तव, इंदु साहू,पुष्पा पटनायक,प्रीति रात्रे अनुराधा शर्मा,प्रदीप बेहरा,बीड़ा उठाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button