डीएमओ रामगढ़ एवं पतरातू सीओ ने अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
बता दें कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर डीएमओ रामगढ़ नितेश कुमार एवं अंचलाधिकारी पतरातू शिव शंकर पांडे ने पतरातू प्रखंड के टोकीसूद एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से बालू निकासी कर स्टॉक करने की खबर पर सख्त कार्रवाई करते हुए जोरदार तरीके से छापेमारी कर अवैध बालू को उठाकर पतरातू अंचल परिसर में जमा कराया गया। अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्यवाही से जहाँ एक तरफ बालू माफियाओं में हड़कंप मची हुई है वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से बालू का उत्खनन रोकने के सरकारी आदेश का अक्षरसः पालन किया जा रहा है। सरकार के आदेशों के बावजूद बालू की अवैध रूप से तस्करी पूरी तरह से नहीं रुकने के चलते डीएमओ एवं अंचलाधिकारी के द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे से बात करने पर उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाएगा। इस तरह के कड़ी कार्यवाही एवं सख्ती के बाद बालू के अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गई है। वहीं क्षेत्र में चर्चा यह है कि जब सभी जगह के बालू परिचालन पर रोक लग गई है तो किसी खास जगह पर अवैध रूप से बालू का खनन होना दुखद था। इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button