भारत स्काउट और गाइड संस्था से जुड़े अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल जल्द शुरू किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री राजीव जयसवाल ने अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर रामगढ़ के प्राचार्य महोदय निशीकांत कर के साथ बैठक कर स्काउट और गाइड पंजीयन और प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई श्री जायसवाल ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड डी.ए.वी. के सभी विद्यालयों में जल्द चालू किया जाएगा। स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं नैतिक आध्यात्मिक और शारीरिक विकास कर देश प्रेम की भावना जागृत कर एक सुयोग नागरिक बनाना है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दक्ष बनाता है स्काउट गाइड के लिए सर्वप्रथम प्रवेश शिविर,प्रथम सोपान,शिविर द्वितीय,सोपान शिविर तृतीय सोपान शिविर,राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति अवार्ड के बारे में बताया स्काउट गाइडों के लिए बीच-बीच में स्पेशल कोर्स डिजास्टर मैनेजमेंट फास्टेड पायोनियर रिंग मैपिंग सिगनलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा गया प्रवेश शिविर के 3 महीना के पश्चात प्रथम सोपान शिविर विद्यालय स्तर पर लगाया जाएगा प्रथम सोपान के 6 महीना के पश्चात द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया जाएगा द्वितीय सोपान 6 महीना के पश्चात तृतीय सोपान का आयोजन जो जिला स्तर पर किया जाएगा राज्य पुरस्कार का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा और राष्ट्रपति पुरस्कार का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा साथ ही साथ स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का भी प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा बैठक में पंजीयन और शिविरों के ऊपर प्रकाश डाला गया प्रधानाध्यापक श्री निशिकांत कर ने शीघ्र ही प्रवेश शिविरों के आयोजन करने के लिए कहा और अपने विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड में शामिल करने के लिए कहा गया ।ज़िला मुख्य आयुक्त राजीव जायसवाल ने कहा कि स्काउट और गाइड का जिन विद्यालयों में स्काउट गाइड का गठन नहीं किया गया है वहां शीघ्र ही स्काउट गाइड दल का गठन किया जाएगा और जो विद्यालय को स्काउट गाइड से जुड़ना चाहते हैं वह जिला संगठन आयुक्त सूरज कुमार से संपर्क कर सकते हैं ।सीबीएसई के द्वारा इसे पाठ्यक्रम में भी अनिवार्य किया गया है। साथ ही ड़ीएवी मुख्यालय के द्वारा भी स्काउट और गाइड सभी विद्यालयों में चालू करने का पत्र भेजा गया है।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन आयुक्त सूरज कुमार , विनित यादव,विद्यालय शिक्षक शिवकुमार उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button