
इनडोर स्टेडियम कंपलेक्स व निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने छत्तरमांडू स्थित इनडोर स्टेडियम कंपलेक्स व निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। इनडोर स्टेडियम कंपलेक्स के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कॉन्प्लेक्स के अलग-अलग कमरों में खेल व जिम उपकरणों का जायजा लिया वहीं उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में कराए गए विकास कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने बैडमिंटन कोर्ट व अन्य कमरों में खिलाड़ियों व दर्शकों के बैठने हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने इनडोर स्टेडियम कंपलेक्स का नियमित संचालन शुरू करने हेतु वर्तमान में चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने इंडोर स्टेडियम कंपलेक्स में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय आदि का जायजा लेते हुए कंपलेक्स में इनकी पर्याप्त उपलब्धता, साफ-सफाई सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।
निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से अब तक हो चुके कार्यो की जानकारी लेने के उपरांत स्विमिंग पूल के आसपास के क्षेत्र को समतल करने व बाकी बचे कार्यो को जल्द पूर्ण करते हुए स्विमिंग पूल का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया वही उन्होंने स्विमिंग पूल के साफ-सफाई हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी के अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button