केरेडारी प्रखंड के कराली पंचायत के सभी ग्रामों में विधायक ने लगाया अंबा का चौपाल
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
केरेडारी:- दिन शनिवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्राधीन कराली पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विधायक अंबा का चौपाल लगा जिसमें विधायक अम्बा प्रसाद ने पंचायत भवन,जोको दुर्गा मंडप,घूटू ,केमो एवं बेला पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं समाधान की| वहीं पंचायत दौरे के दौरान कराली पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर विधायक अंबा प्रसाद का महिलाओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया|
विधायक ने बैठक कर सभी लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन का सुंदरीकरण, नाली, पेयजल, पीसीसी इत्यादि को लेकर विधायक के समक्ष प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को योजना के रूप में लेते हुए विधायक ने अनुशंसा की और कहा की शीघ्र इन योजनाओं पर काम शुरू कराने का काम करूँगी।
विधायक ने ग्रामीणों की सभी माँगों और समस्याओं को ध्यान से सुना और तत्काल निदान होने वाली समस्याओं का स्थल पर ही अधिकारियों से बात करके समाधान किया और अन्य को जल्द पूरा कराने के लिए नोट किया।
इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जनता जनार्दन की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने और योजनाओं का चयन करने के लिए पंचायत स्तर का दौरा अम्बा का चौपाल के द्वारा किया जा रहा है, क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया जा रहा है ताकि विकास के मामले में क्षेत्र का कोई भी हिस्सा अछूता ना रहे|
मौके पर सुरेश साव, रविंद्र कुमार पांडे, उमेश साव, अर्जुन राम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button