शव के साथ जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का गेट किया जाम, मुआवजा हेतु किया गेट जाम
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
पिठौरिया घाटी में गुरुवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में पतरातू के युवक सोनू कुमार की मौत हो गयी। जिसके बाद देर शाम आठ बजे के लगभग युवक के परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का गेट बी जाम कर दिया। मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि ट्रेलर (HR 38 X 8253 ) ने युवक को चपेट में लिया और उक्त ट्रेलर पर जेएसपीएल कंपनी के मैटेरियल की ट्रांसपोर्टिंग होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू कुमार पर ही अपने परिजनों के जीविकोपार्जन की जिम्मेवारी थी। वह केबल ऑपरेटिंग और वीडियोग्राफी का काम कर किसी तरह घर चला रहा था। उसके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। दो माह पूर्व ही सोनू का विवाह हुआ था। उसके घर में मां, भाई-बहन और पत्नी है। इधर, शव के साथ शोकाकुल परिवार सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों में पतरातू सहित आसपास के ग्रामीण भी शामिल हैं। बताया गया कि चार घंटे बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई सुगबुगाहट शुरू नहीं हो सकी है। बासल थाना के प्रभारी लोगों को सड़क जाम नहीं करने की हिदायत देकर वापस थाना लौट गये है। वहीं, ग्रामीणों की माने तो आये दिन बड़े वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही है। लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऑनलाइन जांच करने पर उक्त ट्रेलर का फिटनेस और इंश्योरेंस दोनों फेल पाया गया है। बावजूद इसके वाहन पर मैटेरियल की ढुलाई कराई जा रही थी।
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। रात 12 बजे खबर लिखे जाने तक ग्रामीण नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। वही मृतक के परिजनों को नौकरी व मुआवजा दिलाने हेतु कई पाटियो के जनप्रतिनिधियों भी परिवारजनों के समर्थन मे आगे आये है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button